लाइफ & साइंसटॉप न्यूज़

WORLD TB DAY 2025: 24 March को मनाया जाता है विश्व टीबी दिवस, जानिए क्या है इतिहास, और symptoms जो नहीं करने चाहिए नज़रअंदाज़

 

WORLD TB DAY 2025 : Tehelka Desk : हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता हैं जिसका उद्देश्य लोगो में इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। हाल ही में हुए डब्ल्यूएचओ के सर्वे के अनुसार टीबी के मरीजों में 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। ये गिरावट 2015 में प्रति लाख की जनसँख्या पर 237 से घटकर 195 हो गयी।

अपनी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने माना की भारत ने टीबी को कम करने में खासी प्रगति हासिल की है। निश्चित ही ये रिपोर्ट भारत के लिए बेहद सरहानीय है, 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का भारत सरकार द्वारा देखा गया सपना अब कई मायनो में सच होता भी नज़र आ रहा है।

चलिए जानते है टीबी क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

World TB Day

WORLD TB DAY 2025 : कैसे होता है टीबी ?

टीबी एक ऐसी बीमारी है जो सांस के जरिये फैलती है जिसे ड्रॉपलेट इन्फेक्शन भी कहा जाता है। टीबी एक फैलने वाली बीमारी है , अगर किसी को टीबी है तो ये बीमारी उसके संपर्क में आए व्यक्ति को भी हो सकती है। ये बीमारी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है।

टीबी मइकोबैक्टीरियम टूबरक्लोसिस नाम के बैक्टीरिया के कारण होती है। ये बैक्टीरिया तब फैलता है जब संक्रमित व्यक्ति छींकता,खांसता या बात करता है तो उसके कण हवा में फ़ैल जाते है, जिससे सांस नली के द्वारा ये दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाते है। अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो उसे भी टीबी हो सकती है। लेकिन टीबी छूने या भोजन से नहीं फैलता है।

WORLD TB DAY 2025 : लो-इम्युनिटी वालो को होता है ज्यादा खतरा

टीबी ब्रेन से लेकर स्किन तक किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है। लेकिन टीबी के बैक्टीरिया ज्यादातर लो इम्युनिटी वाले व्यक्ति या शुगर की बीमारी वाले व्यक्ति को जल्दी चपेट में ले लेते है। या फिर ऐसे व्यक्ति जिनकी कोई दवाइयां चल रही हो जिससे इम्युनिटी लो हो गयी हो या जिनका लाइफस्टाइल ही ऐसा हो गया हो जो खाने पीने का ध्यान न रखते हो, ज्यादा लम्बे समय तक भूखे रहते है, और रात को समय से न खाते हो ऐसे लोग जल्दी इस बीमारी का शिकार बनते है।

Also Read : HIV can be treated : Big News HIV का इलाज संभव, जीन एडिटिंग से विकसित वैक्सीन एड्स का इलाज कर सकती है

WORLD TB DAY 2025 : टीबी के लक्षणों को न करे नज़रअंदाज़

यदि टीबी के लक्षणों की बात करे तो:

~2 से 3 सप्ताह से अधिक तक खांसी होना
~ बुखार व सीने में दर्द
~ अधिक पसीना आना
~ भूख कम लगना
~ कमजोरी व थकान महसूस होना

अगर ऐसे कोई भी लक्षण और बदलाव शरीर में नज़र आते है तो तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श लेके जांच करवानी चाहिए। टीबी एक ठीक होने वाली बीमारी है तो इसमें दवा समय से लेनी चाहिए ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके।

World TB Day

WORLD TB DAY 2025 : टीबी न केवल फेफड़ो बल्कि दिमाग पर भी असर डालती है यदि समय रहते टीबी के बैक्टीरिया की रोकथाम को लेके कदम नहीं उठाये जाते तो बैक्टीरिया दिमाग में जाके गाँठ का रूप ले लेती है जो की जानलेवा साबित हो सकती है। ब्रेन में टीबी को लेके लोगो को जागरूक होने की ख़ास जरुरत है। यदि फेफड़ो की टीबी का इलाज सही समय से नहीं किया जाता तो ये ब्रेन सेल्स को डैमेज कर देती है जिससे पैरालिसिस और कोमा में जाने का खतरा होता है ।

WORLD TB DAY 2025 : टीबी का इलाज और रोकथाम के उपाए

टीबी को रोकने के लिए DOTS (Directly Observed Treatment , Short – Course ) के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। इसमें दवको का कोर्स पूरा करना बेहद जरुरी होता है, टीबी के लिए सरकार द्वारा मुफ्त दवाईओं का प्रोग्राम चलाया जाता है।\

 

World TB Day

WORLD TB DAY 2025 : टीबी को रोकने के लिए खांसते ये छींकते समय मुँह व नाक ढक कर रखे। बच्चो को टीबी से बचाने के लिए BCG का टीका लगवाए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। और पोषणयुक्त व संतुलित आहार डाइट में शामिल क्यूंकि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से इस बीमारी से काफी हद्द तक बचा जा सकता है।

WORLD TB DAY 2025 : 2025 की थीम

हर साल ये दिन एक विशेष थीम के तहत मनाया जाता है इस साल वर्ल्ड टीबी डे की थीम  “Yes ! We Can Do It “ रखी गयी है। जो वैश्विक स्तर पर टीबी मुक्त समाज बनाने पर जोर देता है।

 

Akshita Rawat

News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button