उत्तराखंड
Uttarakhand News : “महिला ने बतायी SP को अपनी पीड़ा तो मदद करने घर पहुंची SP”
Uttarakhand News : पिथौरागढ़ में लॉकडाउन का जायजा लेने के दौरान श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को भाटकोट क्षेत्र में नेपाली मूल की एक महिला मिली। महिला ने बताया कि यहां 10 नेपाली परिवार रहते हैं। उन्हीं में से एक महिला ने 10 दिन पूर्व ही एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है। लॉकडाउन के चलते रोजगार न होने के कारण नवजात की उचित देखभाल नहीं हो पा रही है और उक्त परिवारों के समक्ष खाने का संकट भी उत्पन्न हो गया है। उनकी समस्या को देखत हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी स्वयं उनके घर गयी। सभी को राशन किट और नवजात बच्चे हेतु बेबी केयर किट एवं माँ हेतु पौष्टिक आहार किट व प्रसव के उपरांत जरूरत में पड़ने वाली सामग्री प्रदान की। साथ ही भविष्य में भी सहायता हेतु आश्वासन दिया।