Viral Video Where Is Zero Tolerance Government : भाजपा पार्षद के पति का जुआ खेलते वीडियो वायरल- देखिए वीडियो
Viral Video देहरादून : राजधानी में तरला आमवाला से भाजपा पार्षद नीतू बाल्मीकि के पति राकेश तिनका का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में पार्षद पति कुर्सी पर बैठे हुए हार जीत की बाजी लगा रहे हैं पार्षद पति के हाथों में नोटों की गड्डियां और ताश के पत्ते फेकता शख्स को देखकर हर कोई यही कहेगा कि यहां पर जुआ खेला जा रहा है
छोटा मोटा नहीं बल्कि हजारों रुपए रुपए का Viral Video होने के बाद पूरे शहर भर में हड़कंप मच गया है
राकेश तिनका के ऊपर इससे पूर्व एक बार फायरिंग भी हो चुकी है जिसमें उनके विरोधी ने पेट में गोली मार दी थी उस वक्त भी बताया गया था कि जुए में पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था जिसमें राकेश तिनका बाल-बाल बच गया
अब राकेश तिनका के वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं
क्योंकि जिस स्थान पर तन का जुआ खेल रहा है वहां पर बाहर बकायदा भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का बोर्ड लगा है साथ ही स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ की तस्वीर के वाली फोटो भी लगी है कहा यह जा रहा है कि वहां पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनाया गया है और कार्यालय की आड़ में ही लाखों रुपए का जुआ खेला जाता है