उत्तराखंड
उत्तराखंड: “मुर्गा बनाने या उठक-बैठक कराने जैसे अनऑर्थोडॉक्स तरीके न अपनाएं पुलिसकर्मी”- डीजी लॉ एंड ऑर्डर

उत्तराखंड: डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने उत्तराखंड पुलिसके जवानों को निर्देशित किया है कि लाॅकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर कानून के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए उन्हें मुर्गा बनाने या उठक-बैठक करने जैसी सजा देने से दूरी बनाई जाए। हमें लोगों के प्रति हमें हैल्पिंग और मानवीय दृष्टिकोण अपनाना है। हमें संयम और सतर्कता को नहीं खोना है। हमारी छवि सकारात्मक होनी चाहिए क्योंकि ये सब हम जनता के लिए ही कर रहे हैं। जनता को लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।
फूल माला पहनाकर स्वागत या सम्मान करने से भी दूरी बनाए जाए, क्योंकि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है और इससे आपको भी संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहती है। आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप इन सब से बचे रहें।