Uttarakhand Police SI News : महिला SI ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान
Uttarakhand Police SI News – अब जीवनदायिनी भी बन रही Uttarakhand Police महिला SI ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान लाॅकडाउन के दौरान Uttarakhand Police दोहरी भूमिका निभा रही है। एक कोरोना वाॅरियर के रूप में दूसरा समाजसेवा के रूप में।
Uttarakhand Police SI News :
बागेश्वर में रक्तदान कर महिला SI Nisha Pandey ने प्रसव पीड़िता और उसके बच्चे की जान बचाई है। रक्त चढ़ने के बाद महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। महिला के परिजनों ने निशा के प्रति आभार जताया है।
Also Read : Aaj ka samachar