Uttarakhand Education Policy: नहीं दे पाएंगे परीक्षा 75% से कम Attendance वाले छात्र, महाविद्यालयों के लिए उत्तराखंड सरकार का नया फरमान जारी
Headings
Uttarakhand Education Policy : Tehelka desk : उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अब 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ये नियम छात्रों की नियमितता और शैक्षणिक गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।शासन ने इसके लिए एक आदेश पारित कर दिया है और 1 अप्रैल 2025 से यह व्यवस्था प्रदेशभर में लागू हो जाएगी।
Uttarakhand Education Policy : छात्र-छात्राओं की घटती संख्या चिंता का विषय
राज्य के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने इस आदेश के विषय में कहा, “संज्ञान में आया है कि राज्य विश्वविद्यालयों से संबंधित राजकीय महाविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है। उच्च शिक्षा संस्थानों में परीक्षा में बैठने के लिए विश्वविद्यालयों की ओर से यह व्यवस्था है कि परीक्षा में बैठने के लिए 75% की उपस्थिति अनिवार्य है।”
Also Read : EID 2025 : कब दिखेगा चाँद और कब होगी ईद ? 30 या 31 March
Uttarakhand Education Policy : उपस्थिति की जानकारी समर्थ पोर्टल पर करनी होगी अपलोड
आदेश में यह भी कहा गया है कि महाविद्यालयों की हर कक्षा में उचित फर्नीचर की व्यवस्था और हर शिक्षक को अपनी कक्षाओं में अटेंडेंस रजिस्टर रखना अनिवार्य है और हर दिन इसकी जानकारी उपस्थिति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। वहीं शिक्षक को मोबाइल में जीपीएस कैमरा ऐप डाउनलोड कर पढ़ाते हुए बच्चों का फोटोग्राफ लेना होगा। आदेश में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्राध्यापकों को फोटोग्राफ समर्थ पोर्टल के क्लासरूम मॉड्यूल पर अपलोड करनी होगी।