UP Politics 2025 : सीएम योगी की दो टूक: वक्फ बिल ज़मीन की लूट रोकेगा, बंगाल की अराजकता पर भी साधा निशाना
Headings
- 1 UP Politics 2025 : हरदोई पहुंचे सीएम योगी, बलिदानी राजा नरपत सिंह को दी श्रद्धांजलि – वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष को घेरा
- 2 UP Politics 2025 : वापस मिली ज़मीन पर बनेंगे अस्पताल, स्कूल और गरीबों के लिए घर – हरदोई में सीएम योगी की बड़ी घोषणा
- 3 UP Politics 2025 : नीति भी ,परिवर्तन भी
- 4 UP Politics 2025 : सीएम योगी ने क्या आरोप लगाए
UP Politics 2025 : (Tehelka Desk) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के तहत जो ज़मीनें सरकार को वापस मिली हैं, उनका अब जनकल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन ज़मीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे, अस्पताल और स्कूल खोले जाएंगे, साथ ही विश्वविद्यालय और निवेश के प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे। सीएम योगी ने साफ कहा कि सरकार की मंशा है कि ये ज़मीनें अब समाज के काम आएं और लोगों को सीधा फायदा हो खासकर उन लोगों को जिन्हें आज भी शिक्षा, इलाज और रहने की जगह जैसी बुनियादी ज़रूरतों की कमी है।
UP Politics 2025 : हरदोई पहुंचे सीएम योगी, बलिदानी राजा नरपत सिंह को दी श्रद्धांजलि – वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष को घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले माधौगंज के रुइया गढ़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बलिदानी राजा नरपत सिंह के शौर्य दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने राजा नरपत सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में ऐसे वीरों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया और जनता के लिए कई सौगातों की भी घोषणा की।
अपने भाषण में उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “अब ज़मीन की लूट नहीं होगी। वक्फ संशोधन बिल के ज़रिए जो व्यवस्था बनी है, उससे गलत तरीके से कब्जा करने वालों की मनमानी रुकेगी – और शायद यही बात विपक्ष को खटक रही है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। “हमें संविधान पर विश्वास रखना है और विकास की राह पर चलना है,”। मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग को न्याय मिले, और विकास के लाभ से कोई वंचित न रहे।
Also Read : आज धामी मंत्रिमंडल की बैठक, विकास से जुड़ी योजनाओं पर हो सकती है चर्चा
UP Politics 2025 : वापस मिली ज़मीन पर बनेंगे अस्पताल, स्कूल और गरीबों के लिए घर – हरदोई में सीएम योगी की बड़ी घोषणा
हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल के ज़रिए जो ज़मीनें सरकार को वापस मिली हैं, उनका अब समाज के हित में उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही लोग आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए बेहतर इलाज की सुविधा भी पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है – हर ज़रूरतमंद तक विकास पहुंचे, और जो ज़मीनें अब तक बेकार या कब्जे में थीं, वो अब जनहित के कामों में लगेंगी।
UP Politics 2025 : नीति भी ,परिवर्तन भी
उन्होंने बताया कि राशन वितरण, रोज़गार, किसान सम्मान और “लखपति दीदी” जैसी योजनाएं आम जनता के जीवन में बदलाव ला रही हैं। सीएम योगी ने आत्मनिर्भर भारत की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि अगर हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है, तो हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना होगा। खासकर युवाओं की स्किल यानी हुनर को बढ़ावा देना ज़रूरी है, ताकि वे आने वाले समय में देश की प्रगति की रीढ़ बन सकें।
UP Politics 2025 : सीएम योगी ने क्या आरोप लगाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जताई है और कहा कि पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हो रही है और कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं । धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।