UP Man Killed His Wife : पहले काटा गला, फिर 3 दिन तक लाश के साथ सोता रहा कातिल
Headings
UP Man Killed His Wife : Tehelka Desk : आगरा के सुंदरपाड़ा में एक ई-रिक्शा चालक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी को रील बनाने का शौक था। वह कई लोगों से रील के संबंध में बात करती थी। अकेले बाहर घूमने भी चली जाती थी। इससे उसे उस पर शक होने लगा।
UP Man Killed His Wife : घूमने गई थी पत्नी
हत्याकांड से कुछ दिन पहले भी पत्नी बाहर गई थी, जिस वजह से वह नाराज हो गया। जिसके बाद गुस्से में उसने पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया और चाकू से उसका गला काट दिया। इतना ही नहीं, जान से मारने के इरादे से उसने उसकी हाथों की नस भी ब्लेड से काट दी। वह रात में शव के साथ ही कमरे में सोता था। दिन में पड़ोसियों से भी आराम से बात करता था। जिस वजह से किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ।
Also Read : Uttarakhand Update : बिना लाइसेंस नहीं बेच पाएंगे कुट्टू का आटा, जानिए नए नियम
UP Man Killed His Wife : अनजान नंबर से लगातार आ रहे थे कॉल
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी के फोन पर दिन भर मैसेज आते थे। वह अनजान नंबरों से बात करती थी। तब से उसे शक होने लगा था। पूछने पर झगड़ा करती, ऐसे ही 20 दिन पहले भी झगड़ा कर भोपाल चली गई। वह किसी तरह उसे मनाकर घर लेकर आया था। मगर, शिवानी फिर बिना बताए अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए चली गई, तो वह उसे लेने पहुंचा, जिस बात पर दोनों का जमकर झगड़ा हुआ था।
UP Man Killed His Wife : पड़ोसी को बेच दिया था पत्नी का मोबाइल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद उसका मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया था। इससे जो रुपये मिले, उसने शराब पी और घर आकर शव के साथ सो गया। वह शव को ठिकाने लगाने का मौका ढूंढ रहा था। मगर, शिवानी की बहन घर आ गई, जिसके बाद वह घर से फरार हो गया। नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।