UP Gangrape News: 7 दिन 23 दरिंदे, वाराणसी में गैंगरेप की खौफनाक वारदात
Headings
UP Gangrape News: Nikita Negi : UP के वाराणसी से दिल को झकझोर कर देने वाली वारदात सामने आ रही है जहां 7 दिन तक 23 लोगों ने युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कीं। परिजनों की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है और 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
UP Gangrape News : घटना की संपूर्ण जानकारी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना UP के वाराणसी की है जहां युवती 19 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा है और 29 अप्रैल को अपने दोस्त के घर से लौट रही थी। तभी रास्ते में राज विश्वकर्मा नाम का युवक उससे मिला जिसने उसे अपनी बातों में फ़सा लिया।
UP Gangrape News : नशे की हालत में किया कुकृत्य
राज विश्वकर्मा द्वारा उसे झांसे से कैफे ले जाया गया जिसके बाद उसने रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का युवक उसे अपने दोस्त के साथ जबरन बाइक में बैठाकर हाइवे पर ले गया और उसके साथ रेप किया। 31 मार्च को आयुष नाम का लड़का अपने 5 दोस्तों के साथ सोहेल, साजिद, अनमोल के साथ सुनसान इलाके में ले गए जहां उन्होंने युवती को नशा देकर उसके साथ गलत काम किया।
Also Read : Mumbai Terror Attack 26/11: भारत लाया जा रहा है तहव्वुर राणा, 2019 से भारत लाने का किया जा रहा है प्रयास
1 अप्रैल को साजिद अपने 3 दोस्तों के साथ होटल ले जाकर उसका रेप करते हैं और उसके बाद होटल से उसे बाहर कर देते हैं। फिर दूसरे दिन युवती को रास्ते में इमरान नाम का युवक मिलता है जो नशा देकर उसका रेप करता है। ठीक इसी तरह नशे की हालत में युवती के साथ कई दिनों तक आरोपी और उनके दोस्तों द्वारा शोषण होता रहा।
इस बीच युवती कई बार चीखी-चिल्लाई, जान की भीख मांगी मगर आरोपियों का जमीर नहीं पसीजा। किसी तरह युवती अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंची।युवती ने घटना की सारी वारदात परिजनों को सुनाई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
UP Gangrape News : 6 गिरफ्तार, अन्यों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है, साथ ही 6 लोग अब तक इसमें गिरफ्तार कर लिए गए हैं, बाकियों की तलाश जारी है।
UP Gangrape News : महिला सुरक्षा और पुलिस पर गंभीर सवाल
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां एक ओर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, तो वहीं UP पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, पुलिस के नाक के नीचे एक युवती के साथ 7 दिन तक ऐसा हैवानियत होती रही मगर पुलिस को कोई खबर तक नहीं है।