Shahjahanpur Tragedy : शाहजहांपुर में पारिवारिक विवाद का खौफनाक अंत, 4 बच्चों की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या
Headings
Shahjahanpur Tragedy : Tehelka Desk : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आई है।
Shahjahanpur Tragedy : बच्चों को पिता के पास छोड़ माँ गई थी मायके
रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर में राजीव अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति, कीर्ति, प्रगति और अपने बेटे ऋषभ के साथ रहता था। उसकी पत्नी चारों बच्चों को पिता के पास छोड़कर अपने मायके गई हुई थी। वहीं राजीव के पिता ने बताया कि वे लोग भी खेत में बुवाई करने गए थे। अगली सुबह उन्होंने अपने पोते को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन कोई जवाब न आने पर जब वो गेट पर पहुंचे तो मेन गेट बंद था। काफी देर आवाज मारने पर भी जब गेट नहीं खुला, तो वे दीवार फांदकर अंदर गए और वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए।
Also Read : Dhami Cabinet 2.0 : धामी सरकार के कार्यकाल को फुल फॉर्म में देख के विपक्ष का करारा प्रहार
Shahjahanpur Tragedy : गला रेतकर की गई थी हत्या
राजीव के पिता ने बताया कि जब वे अंदर पहुंचे तो उनकी रूह काँप गई। चारों बच्चों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। अंदर कमरे में राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था। उनके चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी।
Shahjahanpur Tragedy : हादसे के बाद से ही मानसिक तनाव में था राजीव
राजीव के पिता ने पुलिस को बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले एक हादसा हो गया था, जिस वजह से वह अक्सर मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिस कारण वह कई बार उल्टी-सीधी हरकतें करता था, जिससे परिवार में अक्सर कलह रहती थी। उसकी पत्नी भी इसी कारण उससे झगड़ा करके मायके गई थी। राजीव का मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह को ही इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।