Shabnam Became Shivani : अमरोहा में गजब ! 3 बच्चों की मां ने रचाई 12वी के छात्र से शादी
Headings
Shabnam Became Shivani : Nikita Negi : UP के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 3 बच्चों की मां और एक मुस्लिम महिला शबनम ने 12 में पढ़ने वाले छात्र शिवा (17 )से शिवानी बन शादी रचा ली है। शबनम की पहली शादी से तीन बच्चे हैं और अब शिवा से शादी के बाद उसने पति और बच्चों को भी छोड़ दिया है।
Shabnam Became Shivani : मामला अमरोहा सैद नगली थाना क्षेत्र का है। जहां मुस्लिम समुदाय की महिला ने 12वीं में 3 बार फेल हुए युवक से शादी रचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था, उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शिवा से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी। अब उसने उससे शादी रचा ली और साथ ही इस्लाम धर्म छोड़ के हिन्दू धर्म भी अपना लिया है।
Shabnam Became Shivani : 2 निकाह के बाद शबनम ने की तीसरी शादी
शबनम पहले से शादी-शुदा है, उसके 2 निकाह पहले ही हो चुके हैं, साथ में 3 बच्चे भी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शबनम का पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था, मगर उसका जल्द ही तलाक हो गया। जिसके बाद दूसरा निकाह 8 साल पहले सैयद नगर में हुआ था, जिससे उसके 3 बच्चे हैं, मगर दूसरे पति के होते हुए भी शबनम के संबंध पड़ोस में रहने वाले हिंदू युवक से बन गए, जो कि 12वीं का छात्र है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चला तो शबनम ने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया और तीनों बच्चों को छोड़ युवक के साथ शादी रचा ली।
Shabnam Became Shivani : पंचायत में लिया फैसला
शादी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पंचायत बैठाई गई। पंचायत के फैसले के बाद शबनम ने युवक से शादी रचा ली और पति बच्चों को छोड़ शबनम से शिवानी बन हिंदू धर्म अपना लिया। फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। शबनम से शिवानी बनी महिला के अनुसार वह बहुत खुश है और उसके निजी मामलों में हस्तक्षेप न करने की बात कही है।