देशटॉप न्यूज़राजनीति
Trending

PM MODI UTTARAKHAND VISIT : 28 जनवरी को रूट प्लान देखकर की घर से निकले, पीएम मोदी का देहरादून दौरा, शहर की सुरक्षा की गई टाइट

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के लिए देहरादून शहर में 28 जनवरी को रूट डायवर्ट प्लान जारी किया गया

Tehelka Digital, Uttarakhand Team

PM MODI UTTARAKHAND VISIT (देहरादून) पीएम मोदी के दौरे को देखते सुरक्षा के पुख्ता-इंतजामात किए गए हैं. 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून आ रहे हैं. कुछ इलाकों में पुलिस ने रुट भी डायवर्ट किया है, जिसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन ने जारी कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी कार्यक्रम देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में होगे.

कार्यक्रम स्थल के आसपास का दो किमी को क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पानी की बोतल, बैग, ज्वलीनशील वस्तुएं और खाद्य पदार्थ इत्यादि वस्तुएं ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा.

PM MODI UTTARAKHAND VISIT : 28 जनवरी को सुबह 12 बजे के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी और मैक्सी कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की और नहीं आने दिया जायेगा. मार्ग पर केवल इवेन्ट में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जायेगा.वहीं सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानों, जौलीग्रांट, 6 नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर और लालतपड्ड से सभी प्रकार के भारी वाहनों का पूरी तरह से वर्जित रहेगे.

लाडपुर तिराहा और 6 नंबर पुलिया बैरियर प्वांइट से शाम सात बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा.शाम सात बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की और डायवर्ट किया जायेगा.शाम सात बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक और स्टेडियम तिराहा थानो रोंड से सोडा सरोली की और कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा.शाम सात बजे से भोपालपानी अण्डरपास बैरियर से काई भी ट्रैफिक थानों, सोडा सरोली और क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जायेगा.शाम सात बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम ओर महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं आने दिया जायेगा.

PM MODI UTTARAKHAND VISIT : 28 जनवरी को शाम 6 बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा और भूमयां मन्दिर तिराहा से थानों रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जायेगा.शाम सात बजे से महाराणा प्रताप कॉलेज गेट नंबर 2 से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जायेगा.इसी प्रकार थानों चौक से भी शाम सात बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की ओर नहीं आने दिया जायेगा.थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक और विक्रम दोपहर एक बजे बाद जोगीवाला, 6 नम्बर पुलिया और लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.दोपहर दो बजे के बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिये जायेंगे.

Also Read : 1992 Film Star, ड्रग मामले से जुड़े आरोपों का सामना कर रहीं ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर श्री यामाई ममता नंदगिरि

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि

VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास 02 किमी का हवाई क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है. इस दौरान उक्त क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील वस्तुएं और खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. आम जनता से अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल पर ऐसी कोई भी वस्तु अपने साथ लेकर न आये.

Also Watch: अद्भुत संगम, अविरल संगम-अमित शाह, सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज से भेंट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button