Paytm: के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा की अवधि से तेजी देखने को मिल रही हैं। यह फिनटेक स्टॉक पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 20 फीसदी से ज्यादा भागा है। आज के कारोबारी सत्र में पेटीएम का शेयर करीब 11 रुपये प्रति शेयर की बढ़त के साथ खुला था। इसके बाद इसने एनएसई पर 657.40 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई लगाया। पिछले 1 हफ्तों में पेटीएम का शेयर 535 रुपये से बढ़कर 645 रुपये के आसपास आ गया है। यानी पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर करीब 21 फीसदी भागा है।
Headings
Paytm: शेयर बाजार के जानकारों का कहना है
कि बुधवार को आई पेटीएम के मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद इस स्टॉक को लेकर बाजार का शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट सुधरा है और यह स्टॉक बुधवार को क्लोजिंग बेसिस पर 620 रुपये के आसपास फ्रेश ब्रेकआउट देता नजर आया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेटीएम के शेयरों में नियर टर्म मे तेजी की उम्मीद है लेकिन पोजिशनल ट्रेडरों को इस स्टॉक में कोई निवेश निर्णय लेने के पहले कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।
Paytm: IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि
हालिया कंसोलिडेशन फेज के बाद पेटीएम का शेयर तेजी का मूड में नजर आ रहा है । इस स्टॉक ने बुधवार को क्लोजिंग बेसिस पर 620 रुपये पर ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसके लिए पहला सपोर्ट 575 रुपये पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 720 पर है। उसके बाद 750 रुपये पर दूसरा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उम्मीद है कि यह स्टॉक 610 रुपये से 750 रुपये के दायरे में घूमता नजर आएगा। इस दायरे के ऊपरी या निचले किसी भी छोर पर आने वाला ब्रेकआउट इसकी दिशा निर्धारित करेगा।
Paytm: Hem Securities के आस्था जैन का कहना है कि
निवेशकों को इस स्टॉक में कोई निवेश निर्णय लेने से पहले चौथी तिमाही के नतीजों का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुधवार को आई कंपनी की मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट में सुधार आया है। लेकिन पोजिशनल निवेशको को सलाह होगी कि वह चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ही इस स्टॉक पर अपना कोई निवेश निर्णय लें क्योंकि केवल तिमाही नतीजों से ही कंपनी की वास्तविक वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगेगा। इससे यह भी अंदाजा लगाया जाएगा कि क्या पेटीएम के मैनेजमेंट के बड़े -बड़े दावे में कोई दम है या नहीं।
आस्था जैन का कहना है कि जिनके पोर्टफोलियो में पेटीएम के शेयर है वे इस स्टॉक में स्टॉपलॉस के साथ कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे आने तक बने रहें।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।