ऑपरेशन ब्लैकमेल : पिटकुल में ठेकेदारी का लापता प्रोमो का सच
कहां गया CM Dhami को challenge करने वाला प्रोमो, पिटबुल की भ्रष्टाचार खोलने वाला प्रोमो का Part One
Headings
तहलका इंडिया न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े वादों का खुलासा करने वाला प्रोमो जो कि लगभग 7 महीने पहले नेशन वन न्यूज़ पोर्टल द्वारा युटुब व सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया था की पिटकुल में ठेकेदारी को लेकर कमीशन खोरी चल रही है बड़े से बड़े अधिकारियों को लाखों की रिश्वत दी जाती है जिसका खुलासा नेशन वन जल्दी अपने पार्ट वन में करेगा लेकिन नेशन वन की कछुए की चाल ऐसी कि अभी तक 7 महीने में ना ही पार्ट वन आया ना ही कोई खुलासा किया गया जिससे साफ-साफ उजागर होता है अपने निजी स्वार्थ के लिये ही चलाया गया था और सूत्रों के माध्यम से यह भी जानकारी मिली है कि नेशनल वन के मालिक और रिश्तेदार उसके बाद से पिटकुल में बड़े ठेकेदार भी बन गए
देखें नेशन वन का ब्लैकमेलिंग प्रोमो
सवाल तो बनते है और क्या सरकार और प्रशासन इन सवालों पर कोई कार्रवाई करेगा?
1. कि क्या यह चैनल इस तरीके प्रोमो अपने स्वार्थ के लिए प्रकाशित करता है
2. कि क्या प्रोमो ब्लैकमेल करने के लिए प्रकाशित करता है
3. की क्या वाकई में पिटकुल में रिश्वतखोरी का कोई वीडियो नेशनल वन के पास था
4.की क्या पिटकुल के अधिकारियों से इस प्रोमो के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया
5. की क्या नेशन वन की रिश्तेदार उसके बाद पिटकुल में ठेकेदारी करने लगे
6. कहा गये नेशन वन के पक्के सबूत
आपको यह बता दे कि इस तरह का प्रोमो नेशन वन द्वारा पहली बार नहीं बनाया गया कई बार इस तरह के प्रोमो का गलत उपयोग करके नेशन वन द्वारा कई अधिकारियों को और कई विभागों को ब्लैकमेल किया गया
यह भी हो सकता है कि आज इस खबर के प्रकाशित होने के बाद इस प्रोमो को हिडन कर दिया जाए
यह भी बताना चाहता है की नेशन वन के एडिटर के खिलाफ कहीं राज्यों में ब्लैकमेलिंग और डिफॉर्मेशन जैसे कई मुकदमे दर्ज है