MEERUT MURDER CASE : साहिल की मरी माँ का क्या है इस क़त्ल से कनेक्शन? अंधविश्वास या 6 lakh का लालच क्या थी वजह? @ Tehelka Thakikat
Headings
MEERUT MURDER CASE : मेरठ में मर्चेंट नेवी में कार्यरत पति को उसकी ही पत्नी ने एक ऐसी मौत दी जिसे सुन कर हर किसी का दिल दहल गया और साक्ष्य छुपाने के लिए जो तरीका अपनाया गया वो जान कर आपका खून खौल उठेगा। मेरठ के चर्चित हत्याकांड की परत दर परत अब खुलती हुई नज़र आ रही है की किस तरीके से एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या को अंजाम दिया और उसके शव के टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में सील कर दिया।
MEERUT MURDER CASE : कैसे हुई मुस्कान और सौरभ की मुलाकात ?
इस कहानी की शुरुवात 2016 में मुस्कान रस्तोगी और सौरभ शुक्ला की मुलाकात से हुई , दोनों पहले मेरठ में मिले थे जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गयी। सौरभ ने मुस्कान को बताया था की वो मर्चेंट नेवी में है और उसकी पोस्टिंग लंदन में है, दोनों शादी के लिए तैयार थे लेकिन सौरभ के परिवार वाले खुश नहीं थे। लेकिन सौरभ ने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की जिसके बाद मुस्कान के साथ समय बिताने के लिए उसने नौकरी छोड़ दी जिससे परिवार में कलह बढ़ने लगा । और दोनों अलग जाके किराये के मकान में रहने लगे।
MEERUT MURDER CASE: अफेयर पता चलने पर भी सौरभ ने क्यों नहीं लिया तलाक़ ?
साल 2019 में दोनों की एक बेटी हुई लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी, मुस्कान और साहिल दोनों मॉल में मिले जहां दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर बातों और मुलाकातो का सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारें में पता चल गया। बात तलाक़ तक पहुंची लेकिन बेटी के भविष्य का सोच कर सौरभ ने अपने कदम पीछे खींच लिया और वापस लंदन चला गया। जिसके बाद अपना अकेलापन दूर करने के लिए मुस्कान फिर से साहिल के करीब आने लगी और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
सौरभ को अपने रस्ते से हटाने के लिए 2021 में भी एक साजिश रची गयी थी लेकिन वो नाकाम हो गयी।
MEERUT MURDER CASE: एक जन्मदिन और फिर क़त्ल :
मुस्कान और अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए सौरभ 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आया था। लेकिन उससे पहले ही मुस्कान ने उसकी हत्या के इरादे से 22 फरवरी को एक मुर्गा काटने वाला चाकू ख़रीदा था। लेकिन उसकी बेटी की परीक्षाएं शुरू होने के कारण उसकी प्लानिंग फेल हो गयी , जिसके बाद उसने बेटी को अपनी माँ के घर छोड़ दिया और रात को बहार से खाना मंगवाया और उसमे बेहोशी की दवा मिला दी।
जब सौरभ बेहोश हो गया तो साहिल और मुस्कान ने मिलकर उसका सीना चीर दिया और फिर बाथरूम में ले जा कर उसके हाथ और सिर अलग कर दिए और सिर को बेड में छुपा दिया ।
4 मार्च को मुस्कान ने ब्लिंकइट से ब्लीचिंग पाउडर मंगवाया और खून के धब्बे साफ़ किये। फिर उन्होंने एक बड़े ड्रम में सीमेंट घोल कर शरीर के टुकड़ो को उसमे डाल कर ड्रम सील कर दिया।
MEERUT MURDER CASE: पति की लाश ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी संग शिमला टूर
लाश वाला ड्रम कमरे में छुपाने के बाद, साहिल और मुस्कान कैब से शिमला की वादियों में घूमने निकल गए। किसी को शक न हो इसलिए वो सौरभ के सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज अपलोड करती रही। मुस्कान कुल 84 हजार रुपये लेके घर से निकली थी लेकिन जब 14 दिन बाद पैसे ख़तम हो गए तो दोनों वापस मेरठ लौट गए।
MEERUT MURDER CASE : लेकिन एक कहानी ये भी सामने आती है की मुस्कान सौरभ के अकाउंट से पैसे निकलना चाहती थी। जब उसने इस बारें में अपनी माँ से बात की तो उसकी माँ ने कहा की जब वो सौरभ के साथ है तो पैसे निकालने की क्या जरुरत है ? जिसके बाद उसने सौरभ के क़त्ल की पूरी वारदात अपनी माँ के सामने खोल कर रख दी। जिसके बाद उसकी माँ ने पुलिस को सूचना दी और सौरभ की मौत का सच सामने आया।
MEERUT MURDER CASE: तो क्या अंध्विश्वास बना साहिल के कातिल बनने की वजह ?
साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था ये उसके कमरे को देख के ही पता चलता है। उसकी माँ नहीं है जिसका फायदा मुस्कान ने खूब उठाया। साहिल के अनुसार उसकी माँ उससे स्नैपचैट के जरिये बात करती थी ये बात मुस्कान को पता थी।
फिर मुस्कान ने साहिल की माँ के नाम से एक स्नैपचैट अकाउंट बनाया और साहिल से उसकी मरी माँ बन के बात करने लगी। और उसे ब्रेनवाश करने लगी की मुस्कान एक अच्छी लड़की है , और उसके साथ खुश रहेगा और ये भी कहा की सौरभ का वध तू ही करेगा। अपनी माँ से असीम प्यार करना ही कारण था की साहिल इस जघन्य कृत्य करने के लिए तैयार हो गया।
MEERUT MURDER CASE: कैसे खुला क़त्ल का राज ?
सौरभ के परिवार वालो ने जब मुस्कान से सौरभ के बारें में पूछा तो उसने कहा की वो हिल स्टेशन गया है। संदेह होने पर परिवार वालो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद मुस्कान की माँ के जानकारी देने के बाद पुलिस मुस्कान के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया जिसके बाद हत्या के राज से पर्दा उठा और परत दर परत खुलती गयी।
मेरठ सिटी के पुलिस प्रमुख आयुष विक्रम सिंह ने बताया की सौरभ के घरवालों का जब उससे कई दिनों तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई । फिर शक के आधार पर जब मुस्कान से पूछताछ की गयी तो मामले का खुलासा हुआ और अब अग्रिम करवाई की जा रही है।