IPL 2025 : 22 मार्च को होने जा रहा है 18वे संस्करण का भव्य आगाज,रोमांच से लेकर विवाद तक दिलचस्प रहा सफर, क्या इस साल भी RCB फैंस होंगे Upset
Tehelka Desk : IPL 2025: साल 2008 से शुरू हुआ आईपीएल यानी की इंडियन प्रेमियर लीग ने क्रिकेट प्रेमियों के अंदर एक नया जोश भर दिया था, जो जोश साल दर साल बढ़ता हुआ नज़र आता है । वही साल 2025 में आईपीएल का 18वे संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा जिसमे शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
क्रिकेट के इस महामुकाबले में 10 टीमें ट्रॉफी पाने के लिए आपस में खेलेंगी, टूर्नामेनेट में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जायेंगे ।पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा जिसको लेके क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां फैंस अपनी पसंदीदा टीम को खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ।
IPL 2025 क्रिकेट का महामुकाबला 2008
साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया था जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से राजस्थान का प्रदर्शन पिछड़ा हुआ नज़र आया। वही साल 2008 के बाद 2 टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने दमदार प्रदर्शन दिखा कर कई बार ट्रॉफी अपने नाम की।
कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लगातार अपने फैंस के दिलो में जगह बनाती हुई नज़र आयी तो वही मुंबई इंडियंस ने हिटमैन रोहित शर्मा की कॅप्टेन्सी में ख़िताब अपने नाम किया । IPL 2025 दोनों टीमें अभी तक पांच-पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी सबकी नज़र इन दोनों टीमों पर ही टिकी रहने वाली है ।
IPL 2025 विवादों से भी रहा आईपीएल का नाता
आईपीएल की शुरुवात ललित मोदी ने ग्रैंड तरीके से की थी लेकिन पैसो के हेराफेरी के मामले के कारण उन्हें जल्द ही बहार का रास्ता दिखा दिया गया था । वही एक मामला किंग्स एलेवेन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में मोहाली में देखने को मिला जब भारत के ही दो दिग्गज खिलाडी मैदान में लड़ पड़े, जहाँ हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद दोनों की दोस्ती में दर्रार आ गयी।
आईपीएल 2013 फिक्सिंग के मामले में भी सुर्खियों में रहा जब राजस्थान के तीन खिलाड़ एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चह्वाण पर आजीवन बैन लगा दिया गया । उसके बाद सट्टेबाज़ी के मामले में BCCI ने चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी पाया था जिसके बाद उनकी टीमों पर दो साल का बैन लगा दिया गया था।
IPL 2025 RCB की साख एक बार फिर दांव पर
वैसे तो विराट कोहली की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है लेकिन IPL में हर बार वो अपने फैंस को निराश करते हुए नज़र आते है, एकतरफ जहाँ उन्होंने भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलवाई है , वही वो आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी तक कोई ऐसा कारनामा नहीं कर पाए है RCB फैंस के दिल तो जीत लेती है लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम हो जाती है ।
इस बार RCB मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार पर भरोसा जताकर टीम की बागडोर उनके हाथो में सौंपी है लेकिन विराट कोहली बैटिंग लाइनअप में एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे इस बार फैंस को RCB से भारी उम्मीदें है और अब देखना दिलचस्प होगा की RCB इस पैमाने पर खरी उतर पाती है या नहीं और अपने फैंस को जश्न मनाने की वजह दे पायेगी या फिर एक बार निराशा हाथ लगेगी ।