करिअरउत्तराखंड - उत्तर प्रदेश

IHM Dehradun Latest News- होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम कोर्स हेतु छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन

उत्तराखंड ज्ञान ज्योति परीक्षा 2023 के द्वितीय चरण की परीक्षा दिनांक 11-June-2023 को है

IHM Dehradun – उत्तराखंड के सबसे पुराने होटल मैनेजमेंट कॉलेज आई एच एम एजुकेशन देहरादून द्वारा आज उत्तराखंड ज्ञान ज्योति परीक्षा 2023 के प्रथम चरण के अंतर्गत होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम कोर्स हेतु छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से 50% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया और सभी छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम के अनुसार छात्रवृत्ति और छात्रवृत्ति सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से होटल मैनेजमेंट कोर्स हेतु लगभग 10%-50% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई आज सभी छात्रों को छात्रवृत्ति परीक्षा के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट करने हेतु संस्थान के विशेषज्ञ अर्जुन सिंह द्वारा कैरियर काउंसलिंग भी की गई।

ihm dehradun

Headings

IHM Dehradun संस्थान की चेयरमैन पूजा अग्रवाल ने बताया कि

संस्थान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान कर होटल मैनेजमेंट कोर्स करने हेतु सहयोग करने का उद्देश है और साथ ही साथ बेहतर शिक्षा व रोजगार उपलब्ध भी कराना संस्थान का एकमात्र मिशन है जिसके चलते लगातार संस्थान पिछले 10 वर्षों से उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को होटल मैनेजमेंट मैनेजमेंट कोर्स करा कर देश विदेश के पांच सितारा होटलों में रोजगार उपलब्ध करा रहा है संस्थान के अनगिनत छात्र विदेशों में भी कार्यरत है।

ihm dehradun

IHM Dehradun संस्थान की विशेषताएं
✅भारत शासन से पंजीकृत होटल मैनेजमेंट संस्थान
✅प्रवेश के समय ही ट्रेनिंग का नियुक्ति पत्र प्राप्त करें।
✅पाठ्यक्रम शुल्क में 50 % तक की छूट प्राप्त करें।
✅3 माह का क्लास रूम ट्रेनिंग
✅6 माह का 5 सितारा होटल में ट्रेनिंग ( ट्रेनिंग के साथ-साथ फ्री हॉस्टल, मैस व वेतन भी पाएं )
✅100 % होटल उद्योग में जॉब ट्रेनिंग ( जॉब ट्रेनिंग के साथ-साथ फ्री हॉस्टल, मेस व वेतन भी पाएं)
🆓फ्री अंग्रेजी व फ्रेंच भाषा का ज्ञान
✅5 सितारा होटलों में 100% Training & Placement
✅भारत और विदेश में प्लेसमेंट के अवस
IHM Dehradun आज की छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप 20 छात्रों के नाम निम्न है

मोहित थापा, मुकुल कुमार, मोहित सिंह, अनिल सिंह, हरीश भंडारी, राहुल, मोहित, विवेक असवाल, सतीश सिंह रावत, अंकित चौहान, मयंक, अनस उर रहमान अंसारी, प्रदीप, गौरव, राजू, विशाल कुमार, विश्वदीप, सुमित, गौरव पंवार, दृष्टि बिष्ट, रोहित कुमार

Also Read – शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किये जाते हैं ये 3 अचूक उपाय, आप भी देखें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button