देशउत्तराखंड - उत्तर प्रदेशनई दिल्लीपंजाब - हरियाणाराज्य-शहर

Himgiri Express: तीन साल बाद फिर पटरी पर हिमगिरी एक्सप्रेस, 6 अप्रैल से शुरू, जानें शेड्यूल

Himgiri Express: Divya Painuly: देहरादून में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। अब यात्रियों को जम्मू तवी और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने के लिए राहत मिलेगी। करीब तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद था, जिसकी सेवा 6 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली है।

Himgiri Express: नई दिल्ली मुख्यालय से ठहराव का आदेश

हिमगिरी एक्सप्रेस के संचालन फिर से शुरू करने के लिए मांग उठी थी। दिनेश गुप्ता, संजीव सिंह, अमृतवीर, हर्ष कश्यप, उमंग यादव और नजीर अहमद आदि ने बताया कि वे बरेली, जम्मू, हावड़ा और वाराणसी अपने रिश्तेदारों व कामकाज, कुछ धार्मिक स्थलों पर भी आते-जाते रहते हैं।

Also Read: Dehradun Crime: दुकान में मिला 1 युवक का शव, गले में लिपटा मिला रूमाल

Himgiri Express: हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन से लोगों को राहत

हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके बाद अब हिमगिरी एक्सप्रेस को रुड़की में ठहराव को हरी झंडी मिली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के मुताबिक हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन छह अप्रैल से रुड़की से शुरू हो रहा है। ठहराव का आदेश नई दिल्ली मुख्यालय से जारी हुआ है।

Himgiri Express

Himgiri Express: इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, बक्सर, पटना और हावड़ा आदि स्टेशन के यात्रियों को राहत मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन ट्रेन का संचालन अपडाउन रहेगा। ट्रेन जम्मूतवी और हावड़ा तक करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी।

Akshita Rawat

News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button