Crimeउत्तराखंड - उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Haldwani Missing Case :नैनीताल में एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का शव बरामद, नजदीक मिलीं दो खाली शीशियां, 5 दिन से थी लापता

Haldwani Missing Case : Divya Painuly : नैनीताल के हल्द्वानी शहर की नवाबी रोड स्थित मथुरा विहार में एयरफोर्स कर्मी की पत्नी पांच दिन पहले लापता हुई थी। लापता युवती का शव काठगोदाम क्षेत्र के काली चौड़ मंदिर के जंगल में मिला।

बता दें कि शव के नजदीक में ही कीटनाशक की दो खाली शीशियां पड़ी मिलीं। सूचना मिलते ही काठगोदाम और फिर हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की पहचान नेहा के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव जब पलटा गया तो आधे चेहरे पर कीड़े रेंगते हुए मिले। बता दें कि युवती के शव पर गहने पूरी तरह से सुरक्षित मिले, प्रथमदृष्ट्या ये मामला आत्महत्या का लग रहा है, पर जांच अभी जारी है ।

Also Read : Uttar Pradesh : सौरभ हत्याकांड से प्रेरित पत्नी ने दी पति को धमकी कहा – अगर ज्यादा बोला तो काटकर ड्रम में डाल दूंगी

Haldwani Missing Case : 26 मार्च से थी युवती लापता

हल्द्वानी कोतवाली के क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थीं। न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए और परिवार द्वारा सब जगह तलाशने के बाद पुलिस से गुहार लगाई गयी। बता दें कि नेहा की दो बेटियां हैं। एक 11 साल की, जबकि दूसरी बेटी करीब एक साल की है। रविवार सुबह काली चौड़ मंदिर पर जब कुछ लोग पूजापाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज दुर्गंध के साथ एक शव पड़ा पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। युवती का शव अखबार में लिपटा हुआ था और नजदीक में ही कीटनाशक की दो खाली शीशियां पड़ी मिलीं।

Haldwani Missing Case

Haldwani Missing Case : सीसीटीवी की मदद ली, लेकिन नहीं मिला सुराग

पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली, मगर कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी खंगाले तो महिला फुटेज में जंगल की ओर जाते दिखी, परंतु वापसी के निशान नहीं मिले। रविवार शाम को युवती का शव जंगल में मिला, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

Haldwani Missing Case

Haldwani Missing Case : परिवार वालों और रिश्तेदारों से की जा रही पूछताछ

वहीं, पुलिस अब महिला के परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि उसके लापता होने और मौत से जुड़े कारणों का पता लगाया जा सके। महिला के पति और अन्य परिजनों से उनकी मानसिक स्थिति और पारिवारिक हालात के बारे में जानकारी ली जा रही है। लापता होने के दौरान परिवार वालों ने बताया था कि नेहा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

Akshita Rawat

News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button