Headings
Ghaziabad Murder : Tehelka desk : ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा इलाके में कमरे में खाना बनाने को लेकर दो रूम पार्टनर्स में झगड़ा हो गया। जिसके बाद बदला लेने की नियत से एक ने अंग्रेजी और देसी शराब एक साथ पिला दी, जिस वजह से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
Ghaziabad Murder : काफी दिनों बाद चला पता
खोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को 21 मार्च को सूचना मिली कि लोकप्रिय विहार में एक कमरे से बदबू आ रही है। पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो कमरे में सड़ी-गली अवस्था में एक शव मिला। मृतक की पहचान नेतराम शर्मा (31) निवासी फरुखाबाद के रूप में हुई। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ एक और युवक रहता था, जिसका नाम सुधीर शर्मा (45) है। दोनों रंगाई और फर्नीचर का काम किया करते थे।
CCTV फुटेज के आधार पर पता चला कि आखिरी बार सुधीर ही कमरे को ताला लगाकर गया था। इसके बाद वापस नहीं आया।
Ghaziabad Murder : शराब पीने का आदी था नेतराम
सुधीर और नेतराम खाना अलग-अलग ही खाते थे। सुधीर अपना खाना होटल से मंगवाता था, जबकि नेतराम राशन से खाना बनाता था, जिसको लेकर उन दोनों में कई बार झगड़ा हुआ क्योंकि गैस से कमरे में गर्मी हो जाती थी। सुधीर ने बताया कि नेतराम शराब पीने का आदी था, वो शराब पीकर सुधीर के साथ गाली-गलौच किया करता था। उसे डॉक्टरों ने लिवर खराब होने की वजह से शराब पीने के लिए मना किया हुआ था।
Also Read : Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ, जानिए माँ दुर्गा का 9 स्वरूपों के बारें में
Ghaziabad Murder : अख़बार में पड़े लेख से दिया प्लान को अंजाम
नेतराम की शराब पीने की आदत से सुधीर वाकिफ था, जिसका फायदा उसने बखूबी उठाया। सुधीर ने पूछताछ में बताया कि उसने अख़बार में पढ़ा था कि यदि कोई व्यक्ति दो तरह की शराब एक साथ पिए तो उसकी मौत हो जाती है। तो बदला लेने के लिए उसने नेतराम को पहले देसी और फिर अंग्रेजी शराब एक साथ पिला दी, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
Ghaziabad Murder : पहले पुलिस को गुमराह करता रहा सुधीर
जब पुलिस ने सुधीर को गिरफ्तार किया, तो पूछताछ के दौरान वो पुलिस को गुमराह करता रहा। पहले उसने बताया कि शायद सिर में चोट लग गई हो। पुलिस को आशंका थी कि नेतराम ने सुधीर को धक्का दिया हो। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के साक्ष्य नहीं पाए गए। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।