Force 3 Movie: ‘फोर्स 3’ से सिनेमाघरों में भूचाल लाएंगे जॉन अब्राहम? एक्टर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
जॉन अब्राहम की बहुचर्चित एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'फोर्स' के अगले पार्ट यानी 'फोर्स 3' के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को लेकर एक बयान दिया है।
Force 3 Movie: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ सिनेमाघरों में 1 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है। इसी बीच जॉन अब्राहम की बहुचर्चित एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘फोर्स’ के अगले पार्ट यानी ‘फोर्स 3‘ के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। बताते चलें कि ‘फोर्स’ साल 2011 में तो ‘फोर्स 2’ साल 2016 में रिलीज हुई थी।
Headings
Force 3 Movie: जॉन अब्राहम ने ‘फोर्स’ के अगले पार्ट पर कही ये बात
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने कहा है कि ‘फोर्स’ का अगला पार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है। जॉन अब्राहम ने कहा कि वह फोर्स बॉडी पाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां वो दीवार तोड़ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘फोर्स’ अभी सबसे अनटैप्ड एक्शन फ्रेंचाइजी है। वह ‘फोर्स 3‘ को समर ब्लॉकबस्टर बनाना चाहते हैं जो सच में बड़ा है। ‘फोर्स’ में (भारत में) सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक होने की क्षमता है।
Force 3 Movie: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’
फिल्म ‘अटैक’ की बात करें तो इसमें भारत के पहले सुपर सोल्जर की कहानी दिखाई गई है। सुपर सोल्जर का रोल जॉन अब्राहम कर रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका का रोल जकैलीन फर्नांडिस कर रही हैं। वहीं, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म को लक्ष्यराज आनंद ने डायरेक्ट किया है।
जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम फिल्म ‘अटैक’ के बाद फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा जॉन अब्राहम फिल्म ‘तेहरान’ और साजिद खान के साथ एक कॉमेडी फिल्म में काम करते दिखाई देंगे