Fatehpur Murder : बर्बरता की सारी हदें पार, 1 युवक की तड़पा-तड़पा कर ली जान
Headings
Fatehpur Murder : Tehelka Desk : यूपी से बर्बरता की हदें पार करने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। फतेहपुर में परिवार ने बेटी के प्रेमी को रूह कंपाने वाली मौत दी है।
फतेहपुर के गाजीपुर थाना इलाके में बेटी के शादीशुदा प्रेमी को बहाने से बुलाकर पिता और उसके परिवार वालों ने युवक को जमकर पीटा। प्लास से उसके हाथ और पैर की अंगुलियों के नाखून उखाड़ दिए और उसके कान में पेचकस घुसेड़ दिया और उसे मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया। रात भर युवक बाहर तड़पता रहा। सुबह परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
Fatehpur Murder : पुताई का काम करता था मृतक
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना निवासी बीनू रैदास (27) घरों में पुताई का काम किया करता था। वह रोज की तरह सुबह पुट्टी पुताई के लिए गया था। जब वह शाम चार बजे घर लौटा पिता कल्लू के मुताबिक शाम करीब छह बजे बेटे के मोबाइल पर फोन आया। रातभर घर नहीं लौटा।
Also Read : Delhi Crime : दिल्ली में शिरफिरे आशिक का खूनी खेल, पहले किया हमला फिर काटा गला
Fatehpur Murder : बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखाड़े
परिजनों के अनुसार उन्हें सुबह सूचना मिली कि बेटा मरणासन्न हालत में एक घर के बाहर पड़ा है। उन्होंने बताया कि बेटे बीनू के हाथ-पैर के नाखून से खून निकल रहा था। कानों से भी खून बह रहा था। उसका पूरा शरीर काला पड़ा था। जिसके बाद उसे गाजीपुर अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास लोगों से पूछताछ की। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई, इससे स्पष्ट हुआ कि बीनू का पहाड़पुर गांव में युवती से प्रेम प्रसंग था।
Fatehpur Murder : राजगीर की बेटी से थे प्रेम संबंध
राजगीर और बीनू का एक ही रोजगार होने से दोस्ती हो गई थी और उसका राजगीर के घर आना-जाना बढ़ गया। इस बीच राजगीर की बेटी से बीनू के प्रेम संबंध हो गए। इसकी भनक पिता समेत परिजनों को लग गई। उन्होंने बीनू को रास्ते से हटाने का सोचा। उसे शाम को नौटंकी देखने के लिए बुलाया। वहां पिता, भाई ने बीनू की जमकर पिटाई की और सुबह घर के बाहर मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंक दिया।
Fatehpur Murder : कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज
बीनू रैदास की हत्या का राज खुलने में उसके और उसकी प्रेमिका के मोबाइल ने अहम भूमिका निभाई। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों के कॉल रिकॉर्ड खंगाले। पता चला कि वारदात के पहले दोनों के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद कई कड़ियां जुड़ती चली गईं।
पुलिस ने युवती के परिजनों से भी पूछताछ की। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि युवक प्रेमिका से मिलने गया था। युवक की हत्या के आरोप में युवती के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।