मनोरंजन

Evergreen Bollywood Actors : हिंदी फिल्मों के ऐसे 10 फिल्म स्टार, जिन्होंने इंडस्ट्री में हिट फिल्मों से बनाई अपनी खास पहचान, जानिये ये है कौन?

Evergreen Bollywood Actors : (Tehelka Desk)  बॉलीवुड में हर साल नए रिकार्ड बनते और टूटते है। अभिनेताओं की कई तरह की नई फिल्में रिलीज होती है। इन फिल्मों के साथ वह अपने पुरानी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ नए रिकार्ड बनाते है। बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी था जब फिल्में 100 करोड़ कमाती थी तो उस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म कहा जाता था। जबकि बदलते दौर के साथ अगर फिल्म 100 करोड़ की कमाई करती है तो उस फिल्म को एवरेज फिल्म कहा जाता है।

लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में ऐसे 10 अभिनेता कौन है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। तो आइए जानते है।

Also Read : दिल्ली में शिशु तस्करी रैकेट का खुलासा, 2 महिलाएं समेत 3 गिरफ्तार – Racket Busted

Evergreen Bollywood Actors : 1 नंबर पर आते है
evergreen Bollywood actors
evergreen Bollywood actors

‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र 80 के दशक में विख्यात रहे है। इन्होंने शोले, धरम करम, आन मिलो सजना, दोस्ती तहलका जैसी कई हिट फिल्में दी है। धमेंद्र ने अब तक बॉलीवुड को 300 से ज्यादा फिल्में दी है। जिनमें इनकी 98 फिल्म डिट हुई।

Evergreen Bollywood Actors : 2 नंबर पर आते है
Bollywood Evergreen Actors
Bollywood Evergreen Actors

जितेंद्र जिन्हें ‘जंपिंग जैक’ के नाम से जाना जाता है। अपने अंदाज से लोगों को दीवाने बनाने वाले जितेंद्र ने 1964 में  ‘गीत गाया पत्थरों ने’ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही इन्होंने अपने करियर में 69 हिट फिल्में दी है।

Evergreen Bollywood Actors : 3 नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

60 साल से बॉलीवुड में अपनी आवाज से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन जिन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से जाना जाता है। इन्होंने अपनी पूरे करियर में 63 हिट फिल्में दी है।

Evergreen Bollywood Actors : 4 नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

‘दादा’ के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का है। ‘डिस्को डांसर’ के नाम से पहचान बनाने वाले दादा के डांस की दुनिया दीवानी रही है। इन अभिनेता ने हिंदी फिल्मों के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर ने अपने पूरे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही इन्होंने अपने करियर में 58 हिट फिल्में दी है।

Evergreen Bollywood Actors : 5वें नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में की। राजेश खन्ना ने 166 फिल्मों में काम किया है। जिसमें से उनकी 57 फिल्में हिट हुई है।

Evergreen Bollywood Actors : 6वें नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

राजेश खन्ना के दामाद और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने करियर में रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी कई करह की फिल्में की है। उन्होंने 30 साल के जीवन में 150 फिल्म की है। जिसमें उनकी 43 फिल्में हिट रही है।

Evergreen Bollywood Actors : 7वें नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

‘भाईजान’ के नाम से विख्यात सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 4 दशक पूरे होने वाले है। उन्होंने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्में की है। जिसमें से 38 हिट फिल्में उनके नाम रही है।

Evergreen Bollywood Actors : 8वें नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

‘बॉबी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत ऋषि कपूर अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे है। इन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में लीड हीरों में काम किया है। जिसमें से 35 फिल्में हिट रही है।

Evergreen Bollywood Actors : 9वें नंबर पर आते है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

अजय देवगन ने अपने करियर में 34 हिट फिल्में दी है। हैरानी वाली बात यह है कि इन्होंने अपने कलाकारी के बलबूते पर मशहूर अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान को पछाड़ दिया है।

Evergreen Bollywood Actors : 10वें नंबर पर है
Evergreen Bollywood Actors
Evergreen Bollywood Actors

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा अपने डांस, एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। हालाकिं वह कुछ समय से पर्दे से दूर है। गोविंदा ने अपने करियर में 33 हिट फिल्में दी है।

Nancy Rawat

Asst. News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button