Electric shock in Moradabad: 11 हजार वोल्ट की नंगी तारें बनी जानलेवा, जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
Headings
- 1 Electric Shock in Moradabad: नंगी तारें गिरने से मचा हड़कंप
- 2 Electric Shock in Moradabad: स्थानीय निवासियों ने पहले भी दी थी सूचना
- 3 Electric Shock in Moradabad: लगातार हो रही है अर्थिंग की समस्या
- 4 Electric Shock in Moradabad: जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
- 5 Electric Shock in Moradabad: प्रशासन और विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
रिपोर्ट : अर्चित मित्तल
Electric Shock in Moradabad: मुरादाबाद जिले के सरितानगर क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे को न्योता देते हुए नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से इलाके में 11 हजार वोल्ट की नंगी बिजली की तारें लोगों के लिए खतरा बन चुकी हैं। बीते शनिवार को स्थिति उस समय गंभीर हो गई जब इन नंगी तारों के गिरने से अफरा-तफरी मच गई और एक महिला व एक बच्ची करंट लगने से बेहोश हो गईं। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और “बिजली विभाग हाय-हाय” के नारे लगाए।
SCO 2025 : चीन-पाकिस्तान की चाल नाकाम, बलूचिस्तान जिक्र पर राजनाथ ने किया इनकार
Electric Shock in Moradabad: नंगी तारें गिरने से मचा हड़कंप
यह मामला थाना मझोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरिता नगर का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते 3-4 दिनों से पूरे मोहल्ले में बिजली की अर्थिंग की गंभीर समस्या बनी हुई है। कई घरों में बिजली का झटका लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शनिवार रात स्थिति तब और बिगड़ गई जब मोहल्ले के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की नंगी तारें अचानक झूल कर एक जगह पर गिर गई। तारों की चपेट में आने से एक छोटी बच्ची और एक महिला को बिजली का करंट लग गया, जिससे वे बेहोश हो गईं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Electric Shock in Moradabad: स्थानीय निवासियों ने पहले भी दी थी सूचना
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को अवगत कराया था। बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने नंगी और अवैध रूप से लटक रही हाई वोल्टेज तारों के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। अब जब हालात बिगड़ चुके हैं, तब विभाग के अधिकारी भी मौके से दूरी बनाए हुए हैं।
Electric Shock in Moradabad: लगातार हो रही है अर्थिंग की समस्या
सरिता नगर के निवासी रवि वर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बिजली के खंभों और तारों में लगातार अर्थिंग हो रही है। हर रात कई घरों में बिजली के उपकरणों में झटका महसूस किया जा रहा है। लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं।
Electric Shock in Moradabad: जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
स्थिति से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर मुरादाबाद जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अविलंब कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें इलाके की बिजली व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
Electric Shock in Moradabad: प्रशासन और विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
इस पूरी घटना से प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाई वोल्टेज तारों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम न होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या किसी बड़ी जनहानि के बाद ही प्रशासन जागेगा?