Dhami Cabinet 2.0 : धामी सरकार के कार्यकाल को फुल फॉर्म में देख के विपक्ष का करारा प्रहार
Headings
- 1 Dhami Cabinet 2.0 : बहुउद्देश्य और चिकित्सा शिविर का आयोजन
- 2 Dhami Cabinet 2.0 : जन सुनवाई के कार्यक्रम का आयोजन
- 3 Dhami Cabinet 2.0 : ताड़ीखेत में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
- 4 Dhami Cabinet 2.0 : जिलाध्यक्ष ने धामी सरकार को बताया बेमिसाल
- 5 Dhami Cabinet 2.0 : विपक्ष कर रहा है तीखा प्रहार, घोषणाओं को बताया कोरा
Dhami Cabinet 2.0 : Tehelka Desk : धामी कैबिनेट 2.0 ने अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे कर लिए हैं। जिसको लेकर जश्न और सरकारी कार्यक्रम जारी हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में बहुउद्देश्य शिविर और जनसुनवाई के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जन समस्याएं सुनकर उनका जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
Dhami Cabinet 2.0 : बहुउद्देश्य और चिकित्सा शिविर का आयोजन
बेरीनाग में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक फ़कीर राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया और संबंधित अधिकारियों से शिविर की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि सरकार ने जन कल्याण की योजना को गाँव-गाँव तक पहुंचाने का कार्य किया है और जन विकास के ये कार्य लगातार आगे भी चलते रहेंगे।
Dhami Cabinet 2.0 : जन सुनवाई के कार्यक्रम का आयोजन
परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा और SDM खुशबू पांडेय ने जन सेवा शिविर के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हुए कहा कि प्रशासन सरकार के साथ मिलकर जनता के विकास और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए बेरीनाग की जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
Dhami Cabinet 2.0 : ताड़ीखेत में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर विधायक प्रमोद नैनवाल ने शिरकत की और धामी सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और कहा कि धामी सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए और जनता के हित के लिए विकास कार्य किए।
Dhami Cabinet 2.0 : जिलाध्यक्ष ने धामी सरकार को बताया बेमिसाल
इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने धामी कैबिनेट को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य का कायाकल्प हुआ है और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित योजनाएं राज्य सरकार हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं जिससे आम जन को खासा लाभ हो रहा है।
Dhami Cabinet 2.0 : विपक्ष कर रहा है तीखा प्रहार, घोषणाओं को बताया कोरा
जहां एक तरफ बीजेपी सरकार की वाह-वाही करती नहीं थक रही है और सीएम धामी भी जगह-जगह अपनी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं और घोषणाओं का बखान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार की घोषणाओं को कोरा बताकर करारा प्रहार कर रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार मात्र घोषणाएं कर रही है लेकिन जब ये धरातल पर उतरेंगी, सच्चाई का पता तब ही चलेगा।
Dhami Cabinet 2.0 : उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर समिट पर बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन असल में ये शून्य साबित हुआ। माहरा ने धामी सरकार पर सवाल उठाया कि बीते 3 सालों में जब सरकार कोई नीति नहीं बना पाई तो आने वाले डेढ़ सालों में नीति कैसे बना पाएगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय ठेकेदारों को 10 करोड़ रुपये तक का काम देने की योजना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये बेहद सराहनीय कदम है लेकिन उन्हें लगता है कि पूर्व में की गई घोषणाओं की तरह ये भी कोरी ही साबित होगी।
इससे पहले भी सरकार ने स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन जैसे सपने दिखाए थे, उसी तरह बीजेपी सांसदों ने उत्तराखंड के गाँवों को गोद लिया था लेकिन अभी तक उनके हाल वैसे ही हैं। इसके साथ ही उन्होंने G20 समिट पर भी कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि इस समिट पर करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। जब G20 सम्मेलन में कुछ नहीं हुआ तो इन कोरी घोषणाओं से क्या हो जाएगा?