Headings
Delhi Nephew Murder Case : Tehelka Desk: दिल्ली से हत्या की एक खौफनाक साजिश सामने आयी है, दिल्ली के ही रहने वाले एक कैब ड्राइवर ने अपने 17 साल के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी, और इसमें उसका साथ उसकी ही 28 साल की बहन ने दिया। दरअसल साल 2024 में उनके भाई आकाश की हत्या हो गयी थी, जिसका बदला लेने के लिए दोनों भाई-बहन ने प्लानिंग की और फिर बुलंदशहर में स्कूल से लौट रहे अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं।
Delhi Nephew Murder Case : आखिर क्यों की भतीजे की हत्या ?
कैब ड्राइवर राहुल और उसकी बहन सोनिया ने अपने भाई आकाश की हत्या का बदला आरोपी परिवार से लेने की ठान चुके थे। दरअसल उनको शक था की उनके भाई की हत्या दिनेश सिंह और उनके परिवार ने की हैं इस बात का बदला लेने के लिए उन्होंने षड्यंत्र रचा और दिनेश के बेटे और अपने भतीजे निखिल को अपने एक साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतर दिया।
Delhi Nephew Murder Case : कैसे रची हत्या की खौफनाक साजिश?
सोनिया और राहुल ने पूछताछ में बताया की पहले उन्होंने एक मोटर साइकिल और अवैध पिस्तौल खरीदी और दोनों दिल्ली से बुलंदशहर पहुंच गए। इस दौरान उनकी नज़र स्कूल से लौट रहे 17 वर्षीय निखिल पर पड़ी और उन्होंने बदला लेने और सबक सीखाने के लिए उसे गोली मार दी।
Delhi Nephew Murder Case : CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात से हुआ खुलासा
पुलिस जांच के दौरान CCTV फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हुआ, जिसमे साफ़ देखा गया की दोनों ने निखिल को गोलियों से भून दिया। लड़के को तीन गोली लगी जो सीधा कंधे और सीने पर लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की इस वारदात को बुलंदशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक में अंजाम दिया गया। तीनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं, जैसे हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया है वहीं हत्या में प्रयुक्त हुई पिस्तौल और बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।
Delhi Nephew Murder Case : जानिए निखिल की जान लेने की वजह
बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार के मुताबिक, पिता की मौत के बाद सोनिया और राहुल दिल्ली में अपनी मां के साथ रहते थे। दोनों परिवारों के बीच विवाद साल 2023 में शुरू हुआ था जब सोनिया और राहुल के भाई आकाश का अफेयर मृतक निखिल की बहन के साथ था।
उसको किडनैप करने के आरोप में सोनिया और आकाश को जेल भी हुई थी लेकिन जमानत पर बाहर आते ही आकाश की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने निखिल के बड़े भाई और उसके परिवार के अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था फ़िलहाल सभी आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं। और सोनिया को जैसे ही जमानत मिली उसने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इस खतरनाक वारदात को अंजाम दे डाला।