Dehradun Food Poisoning : कुट्टू का आटा खाने से लगभग 100 लोग बीमार, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री
Headings
Dehradun Food Poisoning : Tehelka Desk : राजधानी देहरादून नवरात्रों के मौके पर एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां उपवास के दौरान कुट्टू के आटे के बने पकवान खाने से करीब 100 लोगों को फूड प्वाइजनिंग होने की सूचना मिली है। बता दें कि सभी को देहरादून के कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जांच के लिए सीएम धामी और डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना और इस दौरान मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
Dehradun Food Poisoning : दून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों को किया सील
बता दें कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए डॉ. धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों से कुट्टू का आटा बांटा गया। वहां पुलिस द्वारा तुरंत संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जब्त किया गया और उन सभी पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर कुट्टू के आटे पर मिलावट के ऐसे मामले क्यों आए।
Also read : DELHI WEATHER : दिल्ली-एनसीआर में 1 अप्रैल से लू का अलर्ट, जानिए कैसे करें बचाव
Dehradun Food Poisoning : दुकानदारों से की पूछताछ
बता दें कि दुकानदारों को थाने ले जाया गया है और घटना के बारे में लगातार उनसे पूछताछ जारी है। अब तक की जानकारी में पता चला है कि उक्त कुट्टू के आटे का सप्लायर सहारनपुर का है। जिस संबंध में जिलाधिकारी सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वार्ता कर सप्लायर के गोदाम में कार्रवाई करने के लिए बताया। देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गई है।