Dehradun-Delhi Expressway: रात में भी दिखेगा दिन जैसा नजारा, एक्सप्रेसवे पर लगेंगी 800 विशेष लेंस-बेस्ड लाइट
Headings
Dehradun-Delhi Expressway : Tehelka Desk : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी एलिवेटेड रोड बनाया गया है। इस एलिवेटेड रोड पर 800 लेंस-बेस्ड वार्म लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों से हल्की पीली रोशनी निकलेगी, जो रात में उल्लू को तो अंधेरे का अहसास कराएगी, जबकि वाहन चालकों को रास्ता साफ दिखाई देगा।
Dehradun-Delhi Expressway : इससे सड़क हादसों को रोकने के साथ ही जंगल में घूमने वाले उल्लुओं के दल को भी संकट से बचाया जा सकेगा। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद भारतीय वन्यजीव संस्थान ने इन लाइटों को तैयार कराया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में उत्तर प्रदेश के गणेशपुर से लेकर देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट तक की कुल दूरी 20 किमी है। इसके बीच में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 12 किमी का एलिवेटेड रोड बनाया गया है, ताकि इसके नीचे से वन्यजीव आसानी से विचरण कर सकें। एनएचएआई ने एलिवेटेड रोड का सेफ्टी ऑडिट भी करवाया है।
Also Read : Navratri Day 7 : माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा से दूर होता है भय
इसमें सामने आया कि एलिवेटेड रोड पर लाइटों का होना बेहद जरूरी है, लाइट नहीं होने की वजह से हादसे की संभावना हो सकती है। इस पर एनजीटी ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है क्योंकि एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने से वनक्षेत्र में प्रकाश जाएगा, इससे वन्यजीवों को समस्या होगी।
Dehradun-Delhi Expressway : रात में विचरण करने वाले वन्यजीवों को हो सकती है परेशानी
एनजीटी का कहना है कि प्रकाश होने से रात में विचरण करने वाले पक्षियों, खासकर के उल्लू के विचरण में बाधा पहुंचेगी। प्रकाश के कारण इर्द-गिर्द एकत्र होने वाले कीड़े-मकोड़ों का शिकार करने के लिए उल्लू लाइट के आसपास पहुंचेंगे और वाहनों से टकराकर हादसों का शिकार हो जाएंगे, इसलिए लाइट लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Dehradun-Delhi Expressway : राजाजी उद्यान क्षेत्र में हैं कई वन्यजीव
यह क्षेत्र राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है। यहां पर कई प्रजातियों के उल्लू पाए जाते हैं, इनमें जंगली उल्लू, ब्राउन फिश उल्लू, इंडियन स्कॉप्स उल्लू, ओरिएंटल स्कॉप्स उल्लू और स्पॉटेड उल्लू शामिल हैं।