Corona Virus : बिहार में दो और मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई नौ, एक की मौत
Corona Virus : पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना (Corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। अभी-अभी पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (RMRI) के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने जानकारी दी है कि गुरुवार को जिन दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट सस्पेक्टेड थी उसे कंफर्म कर लिया गया है और दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये दोनों मरीज पटना के एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं।
Corona Virus :
इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव के नौ केस कंफर्म हो चुके हैं जिसमें से एक युवक की मौत हो चुकी है।दोनों पॉजिटिव मरीज पुरुष हैं जिनमें से एक पटना के जगनपुरा स्थित उसी सरनाम अस्पताल का कर्मी है जहां मुंगेर के मृतक युवक का डायलिसिस किया गया था।
Also Read : Hindi Samachar