Corona Maiya Ki Puja : पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस बिहार और झारखंड पहुंचकर कोरोना मइया बन गया है. सोशल मीडिया पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली अफवाह फैली कि कोरोना कोई वायरस नहीं बल्कि कोरोना मइया हैं, जो नाराज हैं. अब इस वायरल अंधविश्वास के चलते क्या क्या हुआ.
बिहार-झारखंड में लोगों ने कोरोना को देवी बनाया, महिलाएं पूजा करके चढ़ा रहीं लड्डू और लौंग (Corona Maiya Ki Puja )
- कोरोना माता को पूज रही महिलाओं का मानना है कि पूजा करने से महामारी खत्म हो जाएगी
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद महिलाओं ने शुरू की पूजा
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत का महौल है। डर के कारण लोग कई तरह की सावधानी बरत रहे हैं। महामारी के इस दौर में कई तरह के अंधविश्वास भी जन्म लेने लगे हैं। बिहार और झारखंड में महिलाओं ने कोरोना को देवी का रूप मानकर उसकी पूजा शुरू कर दी है। उनका मानना है कि कोरोना माता नाराज हैं, जो पूजा करने के बाद वापस चली जाएंगी। इससे पहले झारखंड के जमशेदपुर, गढ़वा यूपी के गाजीपुर और बलिया से भी इस तस्वीरें सामने आई थीं।
बक्सर: नौ लड्डू, नौ लौंग का भोग लगाया
धनबाद: पूजा के लिए ढूंढी ऐसी जमीन, जहां कभी कुदाल न चली हो
आदित्यपुर: गंगा मां से मिन्नत की, दूर भगाओ कोरोना महामारी
वाट्सएप पर फैली एक अफवाह, महिलाओं ने शुरू की पूजा
दरअसल कोरोना माता की अफवाह सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई थी। लोगों ने वाट्सएप पर कुछ वीडियो शेयर किए थे। पूजा कर रही गुड़िया और सोनी देवी ने बताया कि कोरोना चेचक की तरह ही माता का रूप है। पूजा-पाठ करने के बाद ये वापस चली जाएंगी।
More Stories
Mayan Calendar Was Wrong World Will End : क्या 21 जून 2020 को खत्म हो जाएगी दुनिया? माया कैलेंडर पर चौंकाने वाला खुलासा
Sushant Singh Rajput Commits Suicide : खुदकुशी /अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली आत्महत्या, 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी
Jyeshth Purnima Know Surprise & Importance : 5 जून को है ज्येष्ठ पूर्णिमा, 70 साल बाद दिखेगा ज्येष्ठ पूर्णिमा का चांद, इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत