राजनीतिउत्तराखंड - उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य-शहर

CM Yogi Adityanath : प्रधानमंत्री बनने पर सीएम योगी का बड़ा बयान – मैं योगी हूँ हमेशा राजनीति में नहीं रहूँगा

CM Yogi Adityanath : Tehelka Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल से योगी हूँ और राजनीति मेरा पूर्णकालिक व्यवसाय नहीं है। मैं सिर्फ प्रदेश की जनता की सेवा के लिए मुख्यमंत्री बना हूँ और जो जिम्मेदारी मुझे पार्टी द्वारा दी गयी है वो संभाल रहा हूँ।

CM Yogi Adityanath : प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिया बड़ा बयान

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा के लिए राजनीति में नहीं हूं। बता दें कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं और योगी को उनके समर्थकों के द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। ये चर्चाएं प्रधानमंत्री मोदी के 30 मार्च को संघ मुख्यालय जाने के बाद और तेज हो गई हैं।

Also Read : CM Yogi Initiative in Education : सीएम योगी ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, 932 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

CM Yogi Adityanath : सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं में सीएम योगी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।
इस पर शिवसेना के संजय राउत ने भी भी कहा की इस बार मुख्यम्नत्री महाराष्ट्र से होगा, जिसके बाद से देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, मोदी जी ही देश का नेतृत्व करेंगे। हमारी संस्कृति में जब तक पिता जीवित होता है उत्तराधिकारी की बात नहीं की जाती है।

CM Yogi Adityanath : राजनीति और धर्म को मिलाना गलत नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति में धर्म का मिलन गलत नहीं है। ये हमारी गलती है कि हम धर्म को कुछ स्थानों के लिए सीमित कर देते हैं और राजनीति को कुछ लोगों के लिए छोड़ देते हैं। इसी वजह से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। राजनीति का उद्देश्य स्वार्थों की पूर्ति करना नहीं है बल्कि समाज की भलाई करना होता है। इसी तरह धर्म का उद्देश्य भी परमार्थ होता है। जब धर्म का प्रयोग स्वार्थ की पूर्ति के लिए होता है तो मुश्किल आती है लेकिन परमार्थ का उद्देश्य होने पर धर्म प्रगति के मार्ग भी खोलता है।

Akshita Rawat

News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button