Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज, 7 lakh से ज्यादा श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण
Headings
Chardham Yatra 2025: Tehelka Desk: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। जिसके लिए अभी से रजिस्ट्रेशन होने शुरू हो गए हैं। जिसके लिए तीर्थयात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महज पांच दिनों में ही सात लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया है। ऐसे में भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार भीड़ प्रबंधन और यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसको लेकर कड़ी तैयारियों में जुट गई है।
Chardham Yatra 2025: प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से यात्रियों में उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा के प्रमोशन के बाद से तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार प्रधानमंत्री ने भी खास पहल की। छह मार्च को उन्होंने माँ यमुना की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा और पर्यटन स्थल हर्षिल का दौरा किया। ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड का दौरा किया।
Chardham Yatra 2025: इस साल 10 दिन पहले शुरू हो रही यात्रा
पिछले साल की तुलना में इस बार चारधाम यात्रा दस दिन पहले शुरू हो रही है। साल 2024 में यात्रा का शुभारंभ 10 मई को हुआ था, जबकि इस बार ये यात्रा 30 अप्रैल को शुरू हो रही है। इस बार यात्रा का समय लंबा होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। 2024 में प्राकृतिक आपदाओं के कारण मात्र 48,04,215 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे, जबकि 2023 में रिकॉर्ड 56,18,497 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी। वहीं इस बार यात्रा के पहले ही सप्ताह में भारी संख्या में पंजीकरण होना दर्शाता है कि श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है।
Chardham Yatra 2025: 15 अप्रैल से शुरू होगी पूजा की ऑनलाइन बुकिंग
बद्रीनाथ-केदारनाथ में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसकी तैयारी मंदिर समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
पूजा शुल्क इस प्रकार है:
~ महाभिषेक – 4700 रुपये
~ रुद्राभिषेक – 7200 रुपये
~ सुबह-शाम आरती – 200 से 500 रुपये
~ गीता पाठ/वेद पाठ – 2500 रुपये
~ षोडशोपचार – 5500 रुपये
~ अष्टोपचार पूजा – 950 रुपये
~ पूरे दिन की पूजा – 28,600 रुपये देने होंगे।
ऑनलाइन पूजा की बुकिंग मंदिर समिति की वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी।