देशएजुकेशन

CBSE New Rules 2025 : CBSE नए एकेडमिक सेशन में करने जा रही है बड़े बदलाव, छात्रों के लिए जानना जरूरी

CBSE New Rules 2025 : Tehelka Desk : CBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करने वाली है और इसके साथ ही ऐकडेमिक सेशन 2025-26 के लिए सिलेबस अपडेट भी जारी कर दिया है। जिसके साथ नए टीचिंग मेथड, ग्रेडिंग सिस्टम और प्रैक्टिकल लर्निंग को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है। बोर्ड मात्र बुक्स ही नहीं बल्कि पूरे सिस्टम में नए बदलाव करने वाला है।

CBSE New Rules 2025 : साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष से 10वीं के बोर्ड 2 बार आयोजित किए जाएंगे। एक फरवरी में और दूसरा अप्रैल में। इससे वो छात्र जो 10वीं की मार्च परीक्षा में फेल हुए हैं, उन्हें अप्रैल में एक और मौका दिया जाएगा। लेकिन, 12वीं की परीक्षा पहले की तरह एक बार ही आयोजित की जाएगी।

Also Read : UP Man Killed His Wife : पहले काटा गला, फिर 3 दिन तक लाश के साथ सोता रहा कातिल

CBSE New Rules 2025 : ग्रेडिंग सिस्टम में आएगा बदलाव

इस नए ऐकडेमिक सेशन के लिए बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को अंक 9-पॉइंट के स्केल पर दिए जाएंगे। यानी कि अब A1, B1, C1 आदि जैसा चक्कर नहीं बल्कि 9 पॉइंट स्केल मिलेगा। पास होने वाले प्रत्येक 8 छात्रों में से एक को अब एक ग्रेड स्लॉट मिलेगा।

CBSE New Rules 2025

CBSE New Rules 2025 : नए सब्जेक्ट होंगे शामिल

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सब्जेक्ट को शामिल कर स्किल बेस्ड एजुकेशन पर जोर देने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा कक्षा 9वीं और 10वीं के दौरान छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक भाषा को चुनना होगा। वहीं, कक्षा 12वीं में बोर्ड ने 4 नए स्किल इलेक्टिव्स को शामिल किया, जिनमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्विटी ट्रेनर और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन शामिल हैं। साथ ही 12वीं के बोर्ड एग्जाम में अब छात्रों को बेसिक कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की भी अनुमति मिलेगी।

CBSE New Rules 2025 : अगर फेल हुए तो आगे क्या होगा?

कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को वही पुराने 33 फीसदी नंबर लाने ही होंगे, अगर नंबर कम आए तो आप फेल होंगे। अगर कोई छात्र साइंस, मैथ, सोशल साइंस जैसे किसी सब्जेक्ट में फेल हुआ तो वह पास हो सकेगा। जैसे अगर कोई छात्र किसी सब्जेक्ट में फेल हुआ, तो वह स्किल बेस्ड या ऑप्शनल लैंग्वेज सब्जेक्ट से बदल सकेगा। जैसे अगर आप मैथ में फेल हुए तो स्किल बेस्ड सब्जेक्ट के नंबर मैथ के नंबर का स्थान ले लेंगे।

Akshita Rawat

News Producer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button