उत्तराखंड - उत्तर प्रदेश

Blackmail Reporter Arrested In Haldwani :- सिचांई विभाग के कर्मी को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, 02 पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने में गिरफ्तार व एक महिला पत्रकार फरार

पत्रकारो ने सिचांई विभाग के कर्मी को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 02 पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने में किया गिरफ्तार व एक महिला पत्रकार फरार

Blackmail Reporter Arrested In Haldwani

Haldwani : दिनांक 19-05-2023 को वादी उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ क्लर्क सिचांई विभाग ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि 03 पुरूष व 1 महिला अज्ञात द्वारा दिनांक 18/05/2023 को सिंचाई विभाग के कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल किये जाने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर न0 259/23 धारा- 386/419/420 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-05-2023 को वादी से फर्जी विजिलेंस टीम बनकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए उक्त गिरोह में शामिल 03 अभियुक्तो को मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत से रंगदारी में वसूली गयी धनराशि व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है ।

Hotel Management

Headings

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से बरामदगी*

1- अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह के कब्जे से उसके साक्षी सक्सेना के हिस्से में आये 50,000/ रुपये में से 45000/- रू० व भूपेन्द्र सिह का सामाचर नेशन इलैक्ट्रानिक मिडिया का आई कार्ड,
2- अभियुक्त सौरभ गावा से उसके हिस्से में आये 25,000/ रुपये में से 23000/- व सौरभ गाबा का सामाचर नेशन इलैक्ट्रानिक मिडिया का आई कार्ड,
3- अभियुक्त सुन्दर सिंह से उसके हिस्से में आये 25,000/ रुपये में से 22000/- रू० व घटना में प्रयुक्त कार यूके06 बीए 4534 रंग सफेद बैगेनार,

कुल बरामदगी एक लाख रुपये में से 90,000/ रुपये

पंजीकृत अभियोग:-* कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न० 259/2023 धारा 386/419/420 भादवि

उपरोक्त पुलिस टीम को डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 10,000/-रू0 व पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी*

पुलिस की कार्यप्रणाली पर इन बिन्दुओ पर संदेह बनता है की

1. ना तो पुलिस आरोपियों से फर्जी विजिलेंस आई डी कार्ड प्राप्त हुआ
2. ना ही पुलिस को आरोपियों से कोई विडिओ प्राप्त हुआ है जिसे देखा कर अधिकारी को ब्लैकमेल किया गया था
3. शिकायतकर्ता द्वारा तत्काल मे पुलिस को सूचना क्यों नहीं की जब की अधिकारी एक शिक्षित व्यक्ति है

सूत्रों द्वारा गोपनीय खबर

सूत्रों द्वारा  यह भी बताया जा रहा है की आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद आरोपियों के घर वालो से १ lackh की धनराशि जबरन मनवाई गई और रिकवरी 90000 रुपए की दिखाई गई है. पुलिस द्वारा अधिकारी को भी रिस्वत मांगने के मामले सा बचया जा रहा है रिश्वत मांगने के मामले मै भी जाँच होनी चाहिए

Also Read: Salman Khan threat letter case: No.1 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने संलिप्तता से इनकार किया, Says Delhi Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button