Bijnor Murder Case : फिर एक बार Husband-Wife का रिश्ता हुआ शर्मसार, टूटी विश्वास की डोर, 5 साल से बच्चा न होना बनी वजह
Headings
Bijnor Murder Case: Tehelka Desk : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक पति ने अपनी साली के साथ चल रहे अवैध सम्बन्धो के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी। हालाँकि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए जो प्लानिंग की गयी उसे सुन कर सब दंग रह गए।
पति ने पत्नी की हत्या करवाने के लिए नकली सड़क हादसे की साजिश रच डाली। पुलिस ने मामले की गम्भीरता से जांच करते हुए आरोपी पति और साजिश में शामिल उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
Bijnor Murder Case: पत्नी को मायके लेने गया था आरोपी
घटना बीते 8 मार्च की बताई जा रही है। जब आरोपी अंकित निवासी नगीना थाना क्षेत्र अपनी पत्नी किरन को उसके मायके से लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वो पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुका। इस दौरान उसकी पत्नी पेट्रोल पंप के बाहर टहल रही थी इसी बीच के तेज़ रफ़्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार चालक मौके से कार लेके फरार हो गया, वही अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
Bijnor Murder Case: पुलिस जांच में सच आया सामने
तमाम सीसीटीवी फुटेज और विभिन्न सबूतों के आधार पर चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो अंकित को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर अंकित ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया।
Bijnor Murder Case: पांच साल बाद भी बच्चा न होना बना हत्या का कारण
पुलिस पूछताछ में अंकित ने बताया की दोनों की शादी को पांच साल हो चुके थे,लेकिन उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था। जिस कारण वो दुखी रहने लगा। इसी दौरान वो अपनी साली के संपर्क में आया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। वो अपनी साली से शादी करना चाहता था लेकिन उसकी साली ने उसे शादीशुदा बताते हुए मना कर दिया। इसी बीच उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का सोचा, और अपने दोस्त सचिन को भी इस प्लानिंग में शामिल कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईको कार को जब्त कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।