Headings
Banaskantha Factory Fire : Tehelka Desk : एक दुखद खबर इस वक्त गुजरात से सामने आ रही है जहां बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में बायलर फटने की वजह से 17 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन मरने वालों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है।
Also Read : Junagadh Rape Case : बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार, कलयुगी बाप ने की अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ दरिंदगी
Banaskantha Factory Fire : चारों तरफ बिखरे मांस के टुकड़े
धमाके के वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट इतना भयानक था कि मांस के टुकड़े हवा में उड़कर इधर-उधर बिखर गए। यहां तक कि फैक्ट्री के पीछे बने खेत में भी कुछ मानव अंग नजर आए। फैक्ट्री की आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में कूलिंग करनी शुरू की। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर 35 से 40 फीसदी तक जल गए हैं। जिनका इलाज जारी है। प्रशासन ने कहा कि हादसे की जांच करवाई जाएगी।
Banaskantha Factory Fire : पटाखे बनाने का नहीं था लाइसेंस
जांच में पता चला है कि कंपनी के पास सिर्फ पटाखे बेचने का लाइसेंस था। लेकिन उसके बावजूद वह विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर पटाखे बनाए जा रहे थे। स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है, जिसके बाद ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी।
Banaskantha Factory Fire : अभी बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है, क्योंकि संदेह है कि दुर्घटना के समय 20 से अधिक लोग मौजूद थे। अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोदाम में विस्फोट के बाद मालिक फरार हो गया।