Anti-illegal Drug Trafficking Operation: आरोन में वाहन चेकिंग के दौरान 4.2 किलो गांजा बरामद, ₹2.35 लाख का मसरूका जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Headings
रिपोर्ट : जन्मेश चंदेल
Anti-illegal Drug Trafficking Operation गुना : पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुना पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है। इस अभियान की अगुवाई पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में की जा रही है। अभियान की शुरुआत 12 जून 2025 से की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में सक्रिय नशा माफियाओं और तस्करों की कमर तोड़ना है।
Anti-illegal Drug Trafficking Operation: पुलिस ने की वाहन चेंकिंग
बीती रात आरोन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के पास से कुल 4.237 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और तस्करी में प्रयुक्त की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद गांजा की कीमत 85,000 रुपए आंकी गई है जबकि मोटरसाइकिल की कीमत 1.50 रुपए लाख बताई जा रही है। इस तरह कुल 2.35 लाख रुपए का मसरुका जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के आदेश पर जिले भर में सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह और उनकी टीम ने बीती रात आरोन बायपास पर चेकिंग की थी। तभी अशोकनगर की ओर से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल जिसका MP08 MY 2186 है, उस बाइक का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और बाइक को अचानक मोड़कर भागने लगा।
Anti-illegal Drug Trafficking Operation: चालक से की गई पूछताछ
चालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसका पीछा किया। पीछा करने के दौरान बारिश होने लगी, जिससे वह चालक कुछ दूर जाकर भोंरा गांव के तिराहे पर बने एक यात्री प्रतीक्षालय में छिप गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को वहीं से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र नन्नूलाल प्रजापति (उम्र 39 वर्ष), निवासी कुम्हार मोहल्ला, आरोन जिला गुना बताया।
जब पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 4.237 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी से बरामद गांजा व मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत आरोन थाने में अपराध क्रमांक 294/25 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा कहां से लाया और किसे सप्लाई करने जा रहा था। साथ ही, इसके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क सक्रिय हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।
हांगकांग से दिल्ली एयर इंडिया ड्रीमलाइनर में तकनीकी खराबी, हुई आपातकालीन लैंडिंग
इस पूरी कार्यवाही में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, उपनिरीक्षक किशोर टोप्पो, सउनि जयदेव सिंह यादव, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, दिग्लेश धाकड़, जितेन्द्र गुर्जर, राममोहन दुबे, इरशाद खान, जितेन्द्र पाल सहित आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी, कुलदीप शाक्य, वृत्त कुमार यादव, गौरव देवलिया, सोनू जाट, राम दांगी, गौरव शर्मा, महेश चौरसिया, प्रकाश डोडियार, महिला आरक्षक राजकुमारी रघुवंशी और आकांक्षा त्यागी शामिल थीं।
गुना पुलिस की यह कार्यवाही नशा तस्करों के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि जिले में नशा कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान से न केवल नशा माफियाओं में डर का माहौल बना है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने भी इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की है और आगे भी ऐसे अभियानों को और प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस सफलता से न केवल नशे के अवैध धंधे पर अंकुश लगा है, बल्कि यह भी स्पष्ट होता है कि गुना पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
गुना पुलिस की यह कार्यवाही स्थानीय जनता में विश्वास बढ़ाने वाली है और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से बचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।