अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक गुरुद्वारे में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 24 लोग मारे गये थे, इस घटना की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी, अब इस केस में एक नया खुलासा सामने आया है, इस हमले में शामिल के भारतीय है जो कि केरल का रहने वाला है.
ISIS ने इस आतंकी का नाम अबु खालिद अल-हिंदी बताया है. ISIS ने अपनी मैगजीन अल नबा में हमलावरों की तस्वीरें और नाम छापे थे. इसमें साजिद हाथों में राइफल लिए नजर आ रहा था. लेकिन जब जांच एजेंसियों ने इसकी छान बीन शुरू की तो पता चला कि उसका नाम केरल के कासरगोड निवासी मोहम्मद साजिद कुतिरुम्मल के रूप में की.
अब सुरक्षा एजेंसी ने ये पता लगाने में जुटी है कि मोहम्मद साजिद किस प्रकार अफगानिस्तान पहुंचा. इसके लिए एजेंसी अफगानिस्तानी एजेंसियों के संपर्क में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इससे पहले खुलासा किया था कि साजिद को आईएस में अब्दुल राशिद अब्दुल्ला चंदेरा ने शामिल कराया था. चंदेरा पिछले साल अफगानिस्तान में मारा गया था.
ISIS में 2016 में हुआ था शामिल
बता दें कि साजिद 2016 में इस संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले वह खाड़ी देश के किसी दुकान में काम करता था. जब वह ISIS में शामिल हुआ था तो उसके साथ 13 अन्य लोग भी शामिल हुए थे. जब वो इस खतरनाक आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था तब उसके पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी. उसके बाद केरल के चेंदरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.
एम्सटर्डम यूरोपियन थिंक टैंक ने दावा किया है कि काबुल हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी एजेंसी ISI है, हालंकि ISIS ने अपने दूसरे बयान में बताया कि यह भारत सरकार का कश्मीर के प्रति जो कार्रवाई की ये उसी का बदला है. वहीं IS का अफगानिस्तान में नेटवर्क इतना मजबूत नहीं है, ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इसे आईएसआई की शह पर अंजाम दिया गया है.
More Stories
Mayan Calendar Was Wrong World Will End : क्या 21 जून 2020 को खत्म हो जाएगी दुनिया? माया कैलेंडर पर चौंकाने वाला खुलासा
Sushant Singh Rajput Commits Suicide : खुदकुशी /अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली आत्महत्या, 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी
Corona Maiya Ki Puja : महामारी पर अंधविश्वास भारी, लोगों ने कोरोना को देवी बनाया देखें मइया का वायरल वीडियो